Sunday, 29 January 2017

कश्मीर का 'क' : कश्मीर के बारे में कुछ बुनियादी जानकारियाँ

कश्मीर पर कोई भी बात करने से पहले हमें कश्मीर के बारे में कुछ प्रारंभिक जानकारियाँ होनी ज़रूरी हैं. 

कुछ बातें जो मेरी दृष्टि में कश्मीर के प्रत्येक जिज्ञासु को जानना अति आवश्यक हैं, वो हैं :

1.  ‘कश्मीर’ जम्मू-कश्मीर राज्य का केवल एक छोटा सा हिस्सा है, न कि पूरा का पूरा राज्य. कश्मीर के अलावा इस राज्य में दो और क्षेत्र हैं – जम्मू और लद्दाख.
जम्मू-कश्मीर में कश्मीर क्षेत्र 
      
  2. जो जम्मू-कश्मीर हम भारत में नक़्शे में देखते हैं, वो दरअसल तीन देशों, भारत, पाकिस्तान और चीन के विभक्त है.
जम्मू-कश्मीर के विभाजन : पाकिस्तान (हरा) और चीन (गुलाबी) के कब्ज़े अलावा केवल शेष क्षेत्र भारत के पास रह गया है.  


   3. भारत के तिरंगे के अलावा, जम्मू-कश्मीर का अपना एक अलग झंडा है.
जम्मू-कश्मीर का झंडा 


     4.  जम्मू-कश्मीर का अपना एक अलग संविधान है.
जम्मू-कश्मीर का पृथक संविधान 

    5.  इससे पहले कि जम्मू-कश्मीर का मामला तय हो पाता, पाकिस्तान ने 1947 में जम्मू-कश्मीर पर आक्रमण  करवा दिया, जिसे ‘ऑपरेशन गुलमर्ग’ कहते हैं. अर्थात, विवाद पाकिस्तान ने शुरू किया. हालाँकि इसके लिए  कश्मीर के तत्कालीन राजा हरि सिंह भी कम उत्तरदायी नहीं हैं. 
जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय, 1947  



इनके अलावा तीन और बड़े प्रश्न उठते हैं .......

पहला बड़ा प्रश्न, कि आज का जम्मू-कश्मीर जिस आकर में दिखता है, असल में वो बना कैसे ? इसका इतिहास कितना पुराना है ?  किस-किस ने क्या-क्या जोड़ा कि आज का जम्मू-कश्मीर, जैसा कि भारत में नक़्शे में दिखाया जाता है, बन पाया ? ये विस्तार से वीडियो में देखेंगे.
सिख साम्राज्य, 1842


दूसरा बड़ा प्रश्न है, कि इस बात का प्रमाण क्या है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है ? इसके लिए हमें उन सब बातों को समझना होगा जिनके आधार पर कोई भी देश किसी ज़मीन के टुकड़े पर दावा करता है. भारत हो या पाकिस्तान या कोई और देश, यदि वह कश्मीर चाहता है, कश्मीर पर अपना दावा करता है, उसका कोई न कोई आधार अवश्य होना चाहिए. ये भी व्यवस्थित ढंग से, विस्तार से वीडियो में देखेंगे.


तीसरा बड़ा प्रश्न, कि भले ही सत्य कुछ भी हो, न्याय कुछ भी हो, ये कौन तय करेगा कि कश्मीर आखिर है किसका ?
पाकिस्तान के हिमायती देश (हरे में) 



कश्मीर को लेकर बुनियादी जानकारियों के अलावा इन तीनों प्रश्नों के उत्तर मैं अपने इस वीडियो के माध्यम से देने जा रहा हूँ. आप भी यदि इन प्रश्नों के विस्तार से उत्तर चाहते हैं तो इस वीडियो को देखिये और अपनी प्रतिक्रिया दीजिये.

https://youtu.be/rO3ZTPncu4A

No comments:

Post a Comment